SSC GD Constable Result 2025 : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थियों के लिए अब इंतजार का समय जल्द ही खत्म होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) जल्द ही इस परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है, हालांकि आयोग ने अभी तक आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है।
रिजल्ट कहां और कैसे देख पाएंगे उम्मीदवार? (SSC GD Result 2025 Check Kaise Karein)
SSC GD कांस्टेबल रिजल्ट 2025 केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जारी किया जाएगा। यह PDF फॉर्मेट में SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा।
रिजल्ट चेक करने के लिए चार आसान स्टेप्स:
- सबसे पहले SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर मौजूद ‘Results’ सेक्शन में जाएं और ‘Constable GD’ वाले लिंक पर क्लिक करें।
- अब खुली PDF लिस्ट में अपना रोल नंबर सर्च करें।
- अगर रोल नंबर लिस्ट में है, तो आप रिटेन टेस्ट में सफल माने जाएंगे।
सफल अभ्यर्थियों को देना होगा PET और PST (Physical Eligibility Test Details)
लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को अब फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) देना होगा। इसमें आपकी शारीरिक योग्यता की जांच की जाएगी।
महत्वपूर्ण मापदंड:
- लंबाई (Height):
- पुरुषों के लिए: न्यूनतम 170 सेमी
- महिलाओं के लिए: न्यूनतम 157 सेमी
- ST वर्ग: पुरुष – 162.5 सेमी, महिला – 150 सेमी
- सीना (Chest – केवल पुरुषों के लिए):
- बिना फुलाए: 76 सेमी, फुलाकर: 81 सेमी
- आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
PET में दौड़ की क्या शर्तें होंगी? (GD Physical Test Running Rules)
फिजिकल टेस्ट के दौरान अभ्यर्थियों को दौड़ में भी अपनी योग्यता साबित करनी होगी। इसके लिए तय मानदंड निम्न हैं:
- पुरुष अभ्यर्थियों को:
- 5 किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी होगी
- 1600 मीटर की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी
- महिला अभ्यर्थियों को:
- 1.6 किलोमीटर की दौड़ 8.5 मिनट में
- 800 मीटर की दौड़ 5 मिनट में पूरी करनी होगी
मेडिकल और फाइनल मेरिट लिस्ट कब?
PET/PST में सफल अभ्यर्थियों को अंतिम चरण यानी मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद सभी चरणों में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जो भर्ती का अंतिम परिणाम होगी।
अब करें तैयारी, जल्द आ सकता है रिजल्ट
SSC ने हालांकि रिजल्ट डेट आधिकारिक रूप से जारी नहीं की है, लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और विभागीय हलचल से स्पष्ट है कि रिजल्ट किसी भी समय प्रकाशित हो सकता है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से ssc.gov.in वेबसाइट चेक करते रहें और फिजिकल टेस्ट की तैयारी शुरू कर दें।